SHAHDOL. आज सुबह शहडोल के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यहां जयसिंहनगर और गोहपारू के बीच खाननौधी गांव के निकट स्थित सैनिक ढाबा के पास यह हादसा हुआ है। इस हादसे बस सवाल कई यात्री घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस बुढ़वा से शहडोल की ओर जा रही थी। बस तेज रफ्तार से चल रही थी उसी दौरान अचानक बीच रास्ते में एक बैल आ गया। बस चालक ने बैल को बचाने की कोशिश की जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

इससे बैल की मौत हो गई है। दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि यह बस नफीस कंपनी की बस है जो यात्रियों शहडोल लेकर आ रही थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल शहडोल लाकर भर्ती किया गया। फिलहाल पुलिस घायल यात्रियों को शहडोल जिला अस्पताल भेज रही है।





































