RAIPUR. देश के पांच राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर पार्टियों की तैयारी जोरो पर है। तो वही आज चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोपहर लगभग 12 बजे पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों की घोषणा होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि, इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
चुनाव आयोग आज प्रेसवार्ता लेकर इन पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही चुनाव की तारीख आते ही जल्द आचार साहिता भी लग जाएगी।