BHILAI. भिलाई महापौर नीरज पाल पर बड़ा आरोप लगा है। महापौर पॉल की गाड़ी से केंद्रीय जेल सहायक अधीक्षक वर्षा संतोष कुंजाम की स्कूटी को ठोकर मारने का आरोप लगा है।
गाड़ी की स्कूटी से टक्कर होते ही कुंजाम और पीछे बैठी उनकी बेटी गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आ गई। इसमें पद्मनाभपुर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। वहीं सहायक जेल अधीक्षक और उनकी बेटी का उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार सहायक जेल अधीक्षक दुर्ग वर्षा संतोष कुंजाम 3 अक्टूबर की शाम अपने घर जा रहे थे। स्कूटी के पीछे उनकी बेटी कोया कुंजाम बैठी हुई थी।
शाम लगभग 5.30 बजे उनकी स्कूटी राजेन्द्र पार्क चौक में सिग्नल पर रुकी हुई थी। ग्रीन सिग्नल होते ही जैसे ही वे वहां से निकलने लगे तभी रोड क्रास करते समय भिलाई से दुर्ग की तरफ आ रही तेज रफ्तार इनोवा क्रिस्ट्रा CG-07-BW-5554 के चालक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे वर्षा कुंजाम और उनकी बेटी कोया गाड़ी से गिर गए।
गाड़ी का ड्राइवर फरार
सहायक जेल अधीक्षक वर्षा कुंजाम ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस गाड़ी ने एक्सीडेंट किया वह भिलाई महापौर नीरज पॉल की थी। इस दौरान वे खुद कार की पिछली सीट पर बैठे हुए थे। एक्सीडेंट होने के बाद महापौर ने अपने ड्राइवर को घटना स्थल से भगा दिया। वही एक्सीडेंट के चलते वर्षा कुंजाम को गंभीर चोटें आई। उनकी बेटी कोया भी घायल हो गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
मामला सुलझ चुका है– नीरज पॉल
इस संबंध में महापौर नीरज पाल का कहना है कि जहां एक्सिडेंट हुआ वहां डिवाइडर के चलते कुछ दिखाई नहीं देता। सीएम के कार्यक्रम से लौटते वक्त रोड में काफी भीड़ थी और इस दौरान यह घटना हुई। भीड़ के चलते आम तौर पर इस प्रकार की घटनाएं हो जाती हैं। हमने जेल अधीक्षक से बात करके उनका और उनकी बेटी का उपचार भी करवा दिया है जो अभी भी चल रहा है। वही इस मामले पर हम पर भी उसी प्रकार कार्रवाई हो जैसा की आम लोगों के साथ होती है।