DURG. दुर्ग जिले में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। छोटी–मोटी बातों को लेकर लोग मर्डर, हत्या और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला कल कुम्हारी में देर रात हुआ
यहां रात तकरीबन 3 बजे एचपी पेट्रोल पंप में 5 यवकों ने पेट्रोल नहीं देने पर 3 कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पंचों युवकों ने पहले कर्मचारियों से बात की और फिर पेट्रोल न मिलने पर गुंडागर्दी में उतर आए। मारपीट करने के बाद आरोपियों ने 30 हजार भी लूट लिए।
पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला कुम्हारी थाने में दर्ज किया गया है।