KORBA. कोरबा जिले में कलेक्ट्रेट के निर्वाचन शाखा में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान ने अपने राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। कमरे में खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस के अलावा डॉग स्क्वाड वह फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
मृत आरक्षक ललित सोनवानी के बारे में पुलिस विभाग के साथी कर्मचारियों ने बताया कि वह 2013 बैच का जवान था। लंबे समय से वह पारिवारिक वजह से परेशान चल रहा था।
जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिला के महोदा गांव निवासी ललित सोनवानी की वर्तमान में कोरबा के पुलिस लाइन में तैनाती थी, जहां से उसकी शिफ्ट ड्यूटी कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन शाखा के स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा में लगाई जा रही थी। रोज की तरह सोमवार को भी सशस्त्र ड्यूटी पर वहां पहुंचा था।
इसके बाद रात 8 बजे की ड्यूटी के लिए दूसरा जवान 15 मिनट पहले वहां पहुंचा तो देखा कि अंदर कमरे में बिस्तर पर ललित सोनवानी का शव पड़ा था, पास ही उसकी इंसास राइफल पड़ी थी।
इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस लाइन व सिविल लाइन थाना में दी इसके बाद पुलिस और निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसी तरह की बाहरी घटना न हो इसके जांच के लिए डॉग स्क्वाड व फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने मामला आत्महत्या के होने की आशंका जाहिर की है। मामले में पुलिस की संयुक्त टीम जांच पड़ताल में जुट गई है।