RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल इसे लेकर सक्रिय हो गए हैं। आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने 10 बिंदुओं में शपथपत्र जारी कर दिया है।
जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के सभी परिवारों को 5 लाख रुपये का अनुदान और बच्ची के जन्म पर 1 लाख रुपये देने की बात कही है। साथ ही प्रदेश के सभी शराब दुकानों को बंद करके उसकी जगह दूध की दुकान खोलने का वादा किया है।
घोषणा पत्र के साथ एक स्टांप पेपर भी जारी किया है जिसमें लिखा है कि सरकार बनने के बाद शराब दुकान बंद करके उसके जगह दूध की दुकान खोली जाएगी और किसानों से धान 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाएगी। इसके साथ 10 बड़े वादे किए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हम लड़ाई करने नहीं बल्कि उनकी विदाई करने के लिए आए हैं। मेरे पिता अत्यंत गरीब थे गरीबी को जानते थे। 23 सालों में प्रति व्यक्ति 27000 आय ही बढ़ी है। तेलंगाना में क्षेत्रीय दल को सरकार होने की वजह से वहां 9 वर्षों में ही तीन गुना प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है ।
इन 10 बिंदुओं पर ली शपथ
प्रदेश की गरीबी खत्म नहीं तो जोगी खत्म प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि किसी नेता में दम हो तो ऐसा शपथपत्र जारी करके दिखाए। सबको चैलेंज करता हूं। जैसे प्रत्येक गांव में नागर और ट्रैक्टर होता है वैसे ही इस चुनाव में जोगी फैक्टर है। यदि प्रदेश की गरीबी खत्म नहीं होगी तो जोगी खत्म होगा।
घोषणा पत्र में जारी दावा पूरा करने पर प्रदेश गरीबी खत्म करने की बात अमित जोगी ने कही है। साथ ही उन्होंने जोगी नोनी योजना से गरीब बच्चियों को 1 लाख रुपये देने का वादा किया है। इस घोषणा पत्र का नाम 10 कदम गरीबी खत्म रखा गया है।
विश्व स्तरीय कॉरिडोर का निर्माण
प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने दावा किया है कि उज्जैन के महाकाल की तरह गुरु घासीदास बाबा, शहीद वीर नारायण, माता शबरी का विश्व स्तरीय कॉरिडोर बनाया जाएगा।