BHILAI. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की प्रगति यात्रा जारी हैं। वे पैदल भिलाईनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रगति यात्रा कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज विधायक यादव छावनी क्षेत्र में पहुंचे और हर एक गली मोहल्ले से होकर घरों में जाकर लोगों से मिले व उनकी समस्या जानी। विधायक ने लोगों से विकास कार्य को लेकर भी चर्चा की।
वार्डवासियों और महिलाओं ने पुष्पहार से उनका भव्य स्वागत किया और आरती उतारी। विधायक को अपने घर mei देख कर सभी बहुत खुश हुए। विधायक यादव ने बड़े बुजुर्गों और माताओं के चरण छूकर आशीर्वाद भी लिया।
डेढ़ करोड़ की लागत से होगा नंदिनी रोड चौड़ीकरण
करीब 1 करोड़ 34 लाख की लागत से वार्ड 38 और 39 नंदिनी रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा। यह काम जल्द शुरू किया जाएगा। बुधवार शाम 4 बजे केनाल रोड स्टार्टिंग पाइंट देना बैंक के पास भूमिपूजन कार्यक्रम का आयेाजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों सहित महापौर नीरज पाल भी शामिल हुए। वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के हाथों ने इसका भूमिपूजन करवाया गया।
करोड़ों के विकास कार्य की सौगात
– 17 लाख की लागत से वार्ड 40 मुक्तिधाम
– दर्री तालाब के पास गार्डन विकास कार्य
– 1.89लाख से वार्ड 40 श्रमिक नगर छावनी में जिम सामग्री प्रदाय
– 5लाख की लागत से वार्ड 40 मानस भवन के छत पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण
– 5 लाख की लागत से वार्ड 40 में सामुदायिक भवन के बाजू में जिम भवन निर्माण
– 12 लाख की लागत से लक्ष्मण नगर बस्ती में पेवर ब्लॉक
इन सभी विकास कार्य का लोकार्पण किया गया।
इन विकास कार्यों का भूमिपूजन
– 5 लाख से वार्ड 40 श्रमिक नगर हनुमान मंदिर के समीप मंच निर्माण
– 7 लाख से मंगल बाजार परिसर में प्रकाश व्यवस्था
– 8 लाख की लागत से छावनी चौक से तिरंगा चौक मुख्य मार्ग का सौंदर्यीकरण
– 5 लाख की लागत से शीतला मंदिर के पास भवन निर्माण
– 5 लाख की लागत से राधा कृष्ण मंदिर के पास भवन निर्माण
– 2.86 लाख की लागत से शंकर नगर हनुमान मंदिर का जीर्णोंद्धार
– 9.98 लाख की लागत से बिजली नगर शंकर नगर श्रीराम होटल के पास सीसी रोड
– 5 लाख की लागत से श्रमिक नगर में मंच निर्माण
– 6.50 लाख की लागत से छावनी में प्रकाश व्यवस्था
– 13.57 लाख में सीमेंटीकरण
– पाइप लाइन विस्तारीकरण प्रकाश व्यवस्था
– सामुदायिक भवन बनाया जाएगा