TIRANDAJ.COM. नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा मौका है। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा (RDBS) में सहायक प्रबंधक ‘ग्रेड ए’ के पद पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आज से 23 सितंबर, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
निर्धारित पदों की संख्या
NABARD भर्ती अभियान का लक्ष्य ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा (RDBS) के विभिन्न विभागों में ‘ग्रेड ए’ सहायक प्रबंधकों के कुल 150 पदों को भरना है। इसके लिए NABARD भर्ती परीक्षा 16 अक्तूबर को आयोजित होने वाली है।
आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 01 सितंबर, 2023 को 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है। उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना को जरूर पढ़ें।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने करने हेतु SC/ST और PWBD श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के तौर पर करना होगा। वहीं अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 800 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के तौर पर करना होगा। इसके अलावा NABARD के वर्तमान कर्मचारियों को आवेदन शुल्क नहीं देना है।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाएं। अब होमपेज पर ‘करियर नोटिस’ पर क्लिक करें। फिर ग्रेड ‘ए’ में सहायक प्रबंधक (RDBS) के पद भर्ती – 2023′ के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब IBPS पोर्टल पर रजिस्टर करें और आवेदन करें, दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। अब आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें।