BHILAI. भाजपा की राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उनके अविवाहित होने पर टिपण्णी किए जाने से व्यथित होकर आज राखी के दिन पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के साथ राखी और मिठाई भेजी है । उन्होंने पत्र में लिखा कि दंतेश्वरी माता से आपके स्वस्थ एवं कुशल जीवन की कामना की हूं, लेकिन उनकी बातों से मन दुखी है, उन्होंने पूछा कि क्या ऐसा उपहास संपूर्ण नारी और अविवाहित बहनों का अपमान नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा की क्या वे इस बर्ताव के लिए मुझसे माफी मांगेंगे।
इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरोज पांडे ने दीपक बैज को बच्चा कहा था। सरोज पांडेय ने हमारे आदिवासी अध्यक्ष का मजाक उड़ाया था । मैंने कहा था सरोज पांडे की शादी नहीं हुई है। इसमें अपमान जैसी बात कहां है। सरोज पांडेय ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है। हम आपको बता दें कि सरोज पांडेय ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को बच्चा कहा था। इस पर भूपेश बघेल ने कहा था कि दीपक बैज 2 बार के विधायक, 1 बार के सांसद है और शादीशुदा बाल बच्चे वाले हैं, सरोज पांडेय की शादी भी नहीं हुई है अब बच्चा कौन है ?
बता दें कि मुख्यमंत्री सावन के आखिरी सोमवार को शिव को जल चढ़ाने और 7 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करने पाटन के कौव्ही गए हुए थे। मीडिया ने उनसे पूछा कि सरोज पांडेय ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को बच्चा कहा है। यह सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हंसने लगे। उन्होंने सांसद के बयान का जवाब देते हुए कहा कि “दीपक बैज दो बार के विधायक हैं। लोकसभा जीते हैं। आप उनको बच्चा कह रही हैं। उनकी शादी हो गई है, बाल बच्चे भी हैं। सरोज पाण्डेय जी की तो शादी भी नहीं हुई है और क्या कहें।” सीएम के इस बयान पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए थे।
दीपक जी अभी बच्चे हैं, पहले सीखें
इसके पहले सांसद सरोज पाण्डेय ने दो दिन पहले शहर के एक निजी होटल में महतारी खेल महोत्सव का आयोजन किया था। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को बच्चा कह दिया था। उन्होंने कहा कि सैलजा जी के सामने जो जूतम पैजार हुआ एक दूसरे से मारपीट की उस पर दीपक जी क्या कहेंगे। हमारी बात छोड़ें पहले अपना ही ठीक कर लें। मोहन मरकाम को बाहर करके खुद बैठे हैं। उनको बोलने का भी आधार नहीं है। दीपक जी अभी बच्चे हैं पहले सीखें।