RAIPUR. छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है। 21 उम्मीदवारों की सूची में कई चौंकाने वाले भी नाम है। सीएम के क्षेत्र से विजय बघेल उम्मीदवार हैं.
देखें पूरी सूची
नई दिल्ली से जारी इस लिस्ट के अनुसार कांकेर से आशाराम नेताम, प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी और कोरबा से लखनलाल देवांगन को उम्मीदवार बनाया गया है। पहली सूची में भाजपा ने दस अनुसूचित जनजाति और एक एससी के अलावा सांसद विजय बघेल पर भरोसा जताया है। इस सूची में पांच महिलाएं भी शामिल हैं।
दरअसल, बुधवार को एमपी छत्तीसगढ़ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत तमाम नेता शामिल हुए थे। बैठक में दोनों राज्यों के चुनावों के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी बात हुई थी।इसके बाद ही पहले राजस्थान में बीजेपी की चुनावी टीम का ऐलान हुआ और फिर मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हुई।
अपडेट जारी है…