BHILAI. भिलाई टाउनशिप के रहवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बिजली बिल आधा करने का वादा अब पूरा किया जा रहा है। टाउनशिप के लोगों को जल्द ही यह लाभ मिलने वाला है।
राज्य शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद भिलाई टाउनशिप के हजारों उपभोक्ताओं को अब यह लाभ मिलने वाला है। पहले भिलाई टाउनशिप में रह रहे उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलता था, क्योंकि उन्हें बीएसपी प्रबंधन विद्युत आपूर्ति करता है। लंबे समय से उपभोक्ता हाफ बिजली बिल योजना की मांग पर थे जो अब विधायक देवेन्द्र यादव के पहल व प्रयासों के बाद आखिर अब उन्हें मिलने जा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा बीएसपी कर्मियों को दिए गए इस उपहार से उनके चेहरों पर मुस्कान आ गई है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सभी घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा प्रति माह खपत की गई 400 यूनिट तक की बिजली पर प्रभावशाली विद्युत की दरों के आधार पर आंकलित बिल की राशि का आधी राशि देनी होती है। अब इसका लाभ बीएसपी क्षेत्र के 27 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को भी मिलेगा।
जारी आदेश के अनुसार बीएसपी के डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंसी एरिया में सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रथम 400 यूनिट तक की प्रति माह विद्युत खपत पर देय फिक्स्ड चार्ज, एनर्जी चार्ज एवं वेरियेबल कॉस्ट एडजस्टमेंट के मद में कुल देय राशि का 50 प्रतिशत की रियायत दी जाती है। यह योजना 01 सितम्बर 2023 से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगी।
इस खबर से क्षेत्र के लोगों खुशियों की लहर दौड़ गई है। सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर आपस में इस खुशी को बांटा।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में हाफ बिजली योजना लागू की गई जिसका लाभ पूरे प्रदेशवासियों को मिल रहा है। भिलाई टाउनशिप में रहने वाले लोग कही न कही इस योजना के लाभ से वांछित रह जा रहे थे। लेकिन भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के द्वारा को गई पहल व जनता के हित में लगातार किए गए प्रयासों से अब क्षेत्र के लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
टाउनशिप रहवासियों ने विधायक देवेंद्र यादव को मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया। विधायक देवेंद्र इसे अपना यादव ने फर्ज बताते हुए कहा कि मैं केवल अपने फर्ज को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की कोशिश में लगा हुआ हूं।