BHILAI. फाउंडेशन किंडरगार्टन नेहरु नगर द्वारा रिश्तों की डोरी को मजबूत बनाने और रिश्तों के महत्व को समझाने के उद्देश्य से सूर्या टीआई मॉल में 29 जुलाई 2023 को ‘अनमोल रिश्ते’ कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. अध्यापिकाओं ने अपनी कहानियों से उपस्थित सभी दर्शकों और बच्चों के पैरेंट्स को भाव विभोर कर दिया.
कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा स्वागत नृत्य किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया. इसके बाद बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी ने रैम्प वाक किया जो कि नैतिक मूल्यों पर आधारित था.
इस रैम्प वॉक के माध्यम से धार्मिक और ऐतिहासिक पात्र जीवंत हो गए. जैसे भगवान राम और लक्ष्मण के साथ उनकी दादी रानी इंदुमती, राधा रानी के साथ उनकी दादी मुखरा देवी, शुभ-लाभ के साथ माता पार्वती, अभिमन्यु और घटोतकच्छ के साथ माता कुंती, शिवाजी के साथ जिजाबाई आदि.
सभी पात्रों की वेशभूषा, डायलाग, आत्मविश्वास ने कार्यक्रम में समां बाँध दिया. इसके बाद बच्चों के माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी के लिए कई मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया. जिसमें सभी अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के समापन में स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया. उन्होंने कहा कि बच्चों को नैतिक मूल्य सिखाने के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.