BEMETARA. सावन के माह में हर साल सैकड़ों की संख्या में कांवड़ियां जल लेकर शिव जी के जलाभिषेक के लिए कांवड़ यात्रा पर निकलते है। इसी कड़ी में बेमेतरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जल चढ़ाने जा रहे कावड़ियों को ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे एक की मौत व 03 घायल बताये जा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेमेतरा के उमरिया गांव के पास देर रात जल लेकर जा रहे कांवड़ियां ट्रक की चपेट में आ गए । इसके बाद वाहन चालक वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच में जुट गई।
यह घटना बेमेतरा जिले के मोहभठ्ठा वार्ड में यह हादसा हुआ है। कांवड़ियां देर रात को जल लेकर भोरमदेव मंदिर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और 03 घायल बताये जा रहे है। घायलों को उपचार के लिए जिला हास्पिटल में भर्ती कराया गया।