DURG. उतई के शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। महाविद्यालय से लगातार साइकिलें भी चोरी हो रही थी।
कॉलेज कैंपस में सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण इस प्रकार की घटना होने भी संभावना बहुत बढ़ते ही जा रही है। इन्ही सब कारणों को देखते हुए दुर्ग ग्रामीण एनएसयूआई द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई में ज्ञापन सौंपा गया।
इन मांगों को लेकर हुई चर्चा
– कैंपस मे सीसीटीवी केमरा की मांग
– महाविद्यालय प्रांगण मे छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु गार्ड की व्यवस्था
– छात्रों के आईडी कार्ड मे कॉलेज का नाम
– कॉलेज कैंपस मे गार्डन सौंदर्यीकरण
इस दौरान छात्रों के साथ प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र बाघमारे, दुर्ग ग्रामीण विस के सचिव सूरज बंधे, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के पदाधिकारी राकेश विश्वकर्मा, पूर्व कॉलेज अध्यक्ष सत्यप्रकाश कोशिक, नवीन वर्मा, विनोद सोनी, कलीपुष्पराज, राहुल देशमुख, केतन वडुलकर, कैलाश, उज्ज्वल साहू, अमन वर्मा महाविद्यालय में उपस्थित थे ।