SURAJPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज पीएम मोदी दौरे पर हैं. इसके लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी. पीएम मोदी को देखने प्रदेश के कोने-कोने से भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ आ रही थी. लेकिन इस बीच दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले कार्यकर्ताओं को रायपुर ला रही बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं. फिलहाल खबर लिखे जाने तक 2 कार्यकर्ताओं की मौत, 3 की हालत गंभीर और 25 से ज्यादा के घायल होने की खबर सामने आ रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर मंडल के लगभग 40 से 50 कार्यकर्ता पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए रॉयल बस में बैठकर रायपुर जा रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं से भरी बस कोरबा जिले के बेलतरा के करीब सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए हैं.
2 की मौत, 3 की हालत गंभीर
इस हादसे में 30 वर्षीय सज्जन विंझिया और 55 वर्षीय रूपदेव की मौत हो गई है. इसके अलावा बिश्रामपुर मंडल अध्यक्ष लीलू गुप्ता समेत अन्य 5 लोगों को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सीएम बघेल ने किया ये ट्वीट
माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
2 लोगों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे।
3 लोगों के गंभीर घायल एवं 3 लोगों के…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 7, 2023
मृतकों के परिवार को दिया जाएगा 4 लाख मुआवजा
माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने आ रही बस की दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूँ।
प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। हम सब उनके परिवारों के साथ इस कठिन समय में खड़े हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 7, 2023
इस कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं से भरी बस सड़क में कड़ी ट्रेलर से टकरा गई, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए, प्रथम दृष्टया देखने से टक्कर का कारण ड्राईवर को नींद आना लग रहा है.