MANENDRAGARH. छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले से एक महिला पटवारी का रिश्वत मांगते हुए का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित विकास साहू द्वारा दावा किया जा रहा है कि महिला पटवारी द्रौपदी सिंह द्वारा 10 हजार की रिश्वत मांगी गई है। रकम नहीं देने पर महिला पटवारी द्रौपदी सिंह ने उसके दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया गया। पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत मनेन्द्रगढ़ कलेक्टर से भी की थी।
सारा पैसा वकील को देते हो तुम
पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ जिला के पोड़ी बचरा क्षेत्र का है। पीड़ित विकास साहू की शिकायत के अनुसार, चौहद्दी बनाने के एवज में पोड़ी बचरा के अमका हल्का की महिला पटवारी द्रौपदी सिंह के पास गया हुआ था। उसका सारा पेपर ओके होने के बाद भी महिला पटवारी ने उसके दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं किया।
जब पीड़ित ने इसके बारे में पटवारी से फोन पर बात की तो वो कहने लगी कि तुम लोग वकील को पैसा देते हो, जबकि सारा काम हम लोग करते है। साथ ही कहा कि तुम्हारा सब काम हो गया है, लेकिन जब तक तुम मुझे पैसा नहीं देते हो, तब तक दस्तावेज नहीं दूंगी। काम तो मैंने पहले ही कर दिया है, लेकिन तुम पैसा लेकर नहीं आए हो। इसलिए हस्ताक्षर नहीं करूंगी।
सुनें वायरल ऑडियो…