TIRANDAJ.COM . बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी आज से 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। चयनित होने पर युवाओं को 60,000 से ज्यादा सैलरी दी जाएगी।
कुल पदों की संख्या
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने सीनियर रेजिडेंट के लिए कुल 107 पदों पर भर्ती निकाली है। जो युवा इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमडी, एमएस, डीएनबी या डिप्लोमा जैसी स्नातकोत्तर मेडिकल डिग्री का होना अनिवार्य है। इच्छुक युवा आज से 10 जुलाई पदों लिए आवेदन कर सकते है।
इतनी होगी आयु सिमा
युवा जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है उनकी उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के अधिकारियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इतनी होगी सैलरी
सीनियर रेजिडेंट के पद पर चयनित होने पर अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 67,700 रुपए दिए जाएंगे वहीं उम्मीदवारों को सैलरी के अलावा भी अन्य भत्ते दिए जाएंगे।
एप्लीकेशन फीस
वहीं एप्लीकेशन फीस की बात करे तो जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के आवेदकों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क तौर पर देना होगा। वहीं, महिला अभ्यर्थियों व एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन निशुल्क है।
ऐसे होगा चयन
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे कर सकते है आवेदन
उम्मीदवारों को सबसे पहले AIIMS केऑफिशियल वेबसाइट https://www.aiimsraipur.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद
रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। अब पर्सनल डिटेल्स दर्ज कर सबमिट बटन पर करें। फिर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म फीस का भुगतान करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें, और फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख लें।