INDORE. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर प्रातः 08 बजकर 45 मिनिट तक करेगा। राहुकाल 17:30 बजे से 19:11 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 11 जून का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को जिद्दी स्वभाव एवं अभिमानी प्रवृत्ति को त्याग देना चाहिए तथा विनम्रता के साथ आगे बढ़ना चाहिए, जिससे बिगड़े हुए काम भी सुधरेंगे एवं किसी प्रकार की गड़बड़ नहीं होगी। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 7
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपना अधिक समय अपने जीवन साथी के साथ बिताना चाहिए तथा अनुशासन में रहना चाहिए लाभ होंगे। आज आपका साथी किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न कर सकता है इसलिए धैर्य का परिचय देवें तथा उनसे अच्छे संबंध बनाएं ठीक रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 5
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को किसी प्रकार के इन्वेस्टमेंट के पूर्व को जोखिम नहीं उठानी चाहिए एवं बड़ों से सलाह लेनी चाहिए ठीक रहेगा। अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए सही योजना तथा सही विचारों का प्रयोग करें। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग मेहरून एवं शुभांक 6
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अगर कहीं पेशा उधार दिया हुआ हो तो उसे वापस लेने का प्रयास करें एवं नजदीकी संबंधों से अच्छे संबंध रहेंगे तथा उनके आगमन से मन प्रसन्न होगा। आज प्रॉपर्टी के लिए कोई लोन लेने की व्यवस्था भी बन सकती है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 5

सिंह – सिंह राशि के जातकों को आज ग्रह गोचर ठीक बना हुआ है, जिससे आपकी सफलता निश्चित है और आपका इम्यून सिस्टम बी स्ट्रांग रहेगा एवं किसी भी परिस्थिति में कमजोर नहीं पड़ेंगे तथा सामने वाले को अच्छी प्रकार से फेस कर पाएंगे। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों को पुरानी प्रॉपर्टी संबंधी कोई समस्या हो सकती है। वाहन संबंधी कोई लोन ले सकते हैं तथा नए वाहन के आगमन से घर में प्रसन्नता हो सकती है। आज नकारात्मकता दूर होगी तथा सकारात्मक विचारों का आधान होगा। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 3
तुला – तुला राशि के जातकों को अपनी भविष्य की योजनाएं बनानी चाहिए तथा बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ना चाहिए काम होगा। स्वास्थ्य लाभ मिलने के योग हैं तथा घर में माता-पिता के साथ अधिक समय व्यतीत होने से भी थोड़ी शांति का अनुभव करेंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 8
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अपने साथी के विचारों का सम्मान करना चाहिए तथा उसको को महत्व देना चाहिए उचित रहेगा। संबंधों में किसी प्रकार की गलती कोई बड़ा रूप ले सकती है तथा आप का अनादर कर सकती है सावधान रहना है। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग भूरा एवं शुभ अंक 4
धनु – धनु राशि के जातकों को आज थोड़ा संयम और धैर्य का परिचय देना चाहिए तथा किसी से विवाद नहीं करना चाहिए उचित रहेगा। आपकी विनम्रता ही आपका हथियार है तथा पुराने रुके हुए पैसों का आगमन भी विनम्रता से ही होगा। ओम गुरवे नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 9

मकर – मकर राशि के जातकों को प्रातः काल से ही उर्जा का संचार बना रहेगा एवं नए प्रोजेक्ट में आगे आएंगे तथा छोटे-छोटे टीम के साथ काम करेंगे और अच्छे रिजल्ट पाएंगे। अपने किसी जाति भाई से अच्छे संबंध बनेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 7
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज प्रातः काल से किसी प्रकार का भय बना हो सकता है तथा अपने नजदीकी संबंधों से किसी प्रकार का विवाद खड़ा हो सकता है सावधान रहें। आर्थिक व्यवस्थाएं ठीक रहेंगी तथा व्यापार व्यवसाय में थोड़ी वृद्धि होगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभांक 1
मीन – मीन राशि के जातकों को पिछले कुछ समय से चल रही समस्याओं का निदान होगा तथा तनाव से मुक्त होंगे। उम्मीद पर दुनिया कायम है इसलिए आशा की नई किरण आपको दिखाई देगी तथा आपकी काबिलियत की पहचान होगी और आपको नौकरी मिलने के योग बनेंगे। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग मेहरून एवं शुभ अंक 3
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।




































