BHILAI. भिलाई वासियों के लिए अच्छी खबर है. बहुत जल्द ही श्री राम जानकी मंदिर का जीर्णोंद्धार किया जाएगा। इसकी तैयारी भी जल्द ही पूरी हो जाएगी। गौरतलब है कि विधायक देवेंद्र यादव लगातार लोगों से भेंट मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान वो अपने वार्ड वासियों से वार्ड में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा तो करते ही है, साथ ही समस्याओं पर भी बात कर उसका समाधान करते है। इसी कड़ी में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने जनता की मांग पर भेंट मुलाकात के दौरान विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा भी की है।
इस क्षेत्र में होगा विकास कार्य
विधायक यादव ने वार्ड 40 छावनी लक्ष्मण एवं बिजली नगर में नाली निर्माण के लिए 10 लाख की लागत दी है, वहीं वार्ड 41 औद्योगिक क्षेत्र छावनी बीईसी, गणेश चौक व नहर किनारे नाली निर्माण के लिए 9.97 लाख की लागत। इसी प्रकार वार्ड 41 राजीव नगर छावनी में नाली निर्माण के लिए 4 लाख रुपये दिए है।
वहीं वार्ड 41 आदिवासी नगर नंदिनी रोड के पास छोटा उद्धान बनाने हेतु 6 लाख रुपये दिए गए है। वार्ड 44 लक्ष्मीनारायण नगर में उड़िया बस्ती, यादव पारा में नाली बनाने हेतु 5 लाख रुपये दिए है। इसके आलावा वार्ड 50 दुर्गा मंच के समीप बाउंड्रीवाॅल एवं अन्य सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 07 लाख रुपये दिए है। इसके अलावा भी विधायक यादव ने अपने वार्ड के विकास के लिए कई बड़ी सौगात दी है।
समसयाओं का हो रहा निदान
इस अवसर पर भिलाई नगर विधायक ने कहा कि वह लगातार जनता से मिल रहे हैं। उसने भेंट मुलाकात कर उनका कुशल रहे हैं और वार्ड में जो समस्याएं है उन्हें भी समझ उसका हल कर रहे है। जनता की मांग पर समसयाओं का समाधान कर रहे हैं। साथ ही जितनी भी घोषणाएं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई है उन्हें पूरी भी कर रहें है।