RAIPUR. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही अब भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ आक्रमक हो गई है। इसी क्रम में आज बीजेपी और भाजयुमो भ्रष्टाचार की बारात निकालेंगे। आज शाम 5 बजे रायपुर के जयस्तंभ चौक से भ्रष्टाचार की बारात निकलेगी, जो शंकर नगर पहुंचकर खत्म होगी। यह बारात एक शादी-ब्याह की तरह ही निकलेगी, जो आकर्षण का केंद्र रहेगी। यह बारात जयस्तंभ चौक से शंकर नगर तक मंत्री कवासी लखमा के निवास तक पहुंचेगी।
दरअसल, भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने इस बारात में बारातियों को शामिल करने के लिए अलग तरह का आमंत्रण कार्ड छपवाया है। यह न्यौता कार्ड काफी अनोखा है। इसमें दो हजार करोड़ के भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा गया है। इसके साथ ही सीएम भूपेश समेम कई नेताओं के नाम भी भ्रष्टाचार से जोड़ते ही छपवाए गए हैं। इसमें नाराज फुफा पीएस सिंहदेव, विनीत कवासी चखना, प्रतिझारत फोटोबाज बिकास, दर्शनाभिलाषी अजाज डेबर समेत कई अनोख नाम आमंत्रण कार्ड में छपवाए गए हैं।
भाजयुमो नेताओं का कहना है कि पिछले एक साल से कांग्रेस सरकार के काले कारनामे लगातार उजागर हो रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं है जब इनके किसी भ्रष्टाचार का खुलासा न हुआ हो। जनता के पैसे को अपनी जेब में डाल कर बैठी है। ये सरकार गांधी परिवार का एटीएम बनके बैठी है। भाजयुमो नेताओं ने कहा कि इन्हीं घोटालों को लेकर युवा मोर्चा जनता के बीच घोटाले की बारात निकालेगी।
मटकियां लेकर निगम दफ्तर पहुंचे बीजेपी पार्षद
गौरतलब है कि विरोध प्रदर्शन के इस क्रम में कल यानी सोमवार को रायपुर के नगर निगम मुख्यालय के बाहर हंगामा करते हुए बीजेपी के पार्षदों ने घेराव कर दिया। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में यह सभी निगम मुख्यालय पहुंचे और महापौर एजाज ढेबर, निगम कमिश्नर मयंत चर्तुवेदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पानी की समस्या, सफाई, सड़कों के मेंटेनेंस को लेकर प्रदर्शन किया गया।