RAIPUR. छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। यहां के मुख्यमंत्री के नाम पर समर्पित आवास ‘भूपेश बघेल निवास’ का उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में उस घर के रहने वाले और इसके नामकरण करने वाले दिवंगत व्यक्ति का उल्लेख किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर एकाउंड से इस वीडियो को शेयर किया है।
यहां उन्होंने वीडियो शेयर करके लिखा कि ‘अशोक कुमार देवांगन जी के इस प्यार के लिए मेरे पार शब्त नहीं है’। आगे उन्होंने लिखा कि ‘आपके भाई स्व.बलराम देवांगन जी को विनम्र श्रद्धांजलि’। वहीं तीसरे व अंतिम लाइन में सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि ‘वादा है कि भरोसा बरकरार रहेगा’।
इस वीडियो को सीएम भूपेश बघेल ने आज सुबह ट्वीट किया है।
अशोक कुमार देवांगन जी के इस प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.
आपके भाई स्व. बलराम देवांगन जी को विनम्र श्रद्धांजलि.
वादा है कि भरोसा बरकरार रहेगा. pic.twitter.com/11eixzP0qU— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 16, 2023
दरअसल धमतरी जिले के निवासी किसान बलराम देवांगन का पांच लाख रुपए कर्जा माफ हुआ था। इसके बाद उन्होंने निर्णय लिया था कि वे तीन कमरे का घर बनाएंगे और और उस घर का नाम ‘भूपेश बघेल निवास’ रखेंगे। लेकिन कोरोना महमारी के दौरान उनका निधन हो गया। वहीं उनके इस सपने को पूरा करने के लिए उनके छोटे भाई अशोक कुमार देवांगन ने उस घर का नाम ‘भूपेश बघेल निवास’ करके अपने भाई और परिवार का सपना पूरा किया।