RAIPUR. छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के बाद अब ईडी और भी ज्यादा सक्रिय हो गई हैं। आगामी चुनाव के पास आते ही ईडी ने कई बड़े शराब व होटल व्यापारियों के घर दबिश की हैं। छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के शराब घोटाले के बाद दुर्ग, भिलाई व रायपुर के कई बड़े शराब व होटल व्यापारियों के घर रेड पड़ी हैं।
आज सुबह ईडी के अधिकारी शराब घोटाले के मामले में रायपुर के दो बड़े होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा और मंदीप सिंह चावला के घर पहुंचे। वही दूसरी ओर दुर्ग में सीए सुरेश कोठारी के घर करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई द्वारा रेड की गई। गुरुचरण सिंह होरा के देवेंद्र नगर स्थित मकान में आज सुबह ईडी केअधिकारी पहुंचे। जहां उन्होंने घर पर मौजूद कागजात खंगाले और पूछताछ की गई।