RAIPUR. छत्तीसगढ़ से कोरोना की रफ्तार ढीली पड़ते जा रही है। कोरोना के रोजाना मिलने वाले नए पॉजिटिव पेशेंट्स के आंकड़ों में कमी दर्ज होने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी कम पड़ते जा रहा है। यह प्रदेश के लिए राहत भरी खबर है। बीते दिनों जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में रोजाना इजाफा देखा जा रहा था तो वहीं सोमवार और मंगलवार को कोरोना के बढ़ते आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है। इससे लोग राहत की सांस लें रहे है। फिर भी प्रदेश सरकार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग और एक्सपर्ट्स द्वारा एहतियातन बरतने की लगातार अपील की जा रही है।
घटे एक्टिव पेशेंट्स
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो छत्तीसगढ़ में मई की पहली तारीख को कुल 42 सौ 11 कोरोना के नमूनों की जांच की गई। इसमें चौबीस घंटे के अंदर दो सौ 19 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जबकि एक कोरोना पॉजिटिव की मौत की भी जानकारी दी गई है, जिसे कोमार्बिडिटी मरीज बताया गया। वहीं सोमवार को एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी लुढक गया। एक मई को चार सौ 82 लोगों कोरोना को मात देने के बाद स्वस्थ हुए है। वहीं करीब पौने पांच सौ मरीजों की संख्या कम होने के बाद प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 22 सौ 39 रह गया है। वहीं फिलहाल प्रदेश में पॉजिविटी रेट 5.20 परसेंट है। जबकि मंगलवार यानी दो मई को प्रदेश भर में दो सौ मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरिया में 21, दुर्ग और बलौदाबाजार-भाटापारा में 19-19, रायपुर में 18, राजनांदगांव में 17, कांकेर में 15 बालोद और बिलासपुर में 10-10 मरीजों की पहचान हुई है। वहीं मंगलवार को चार सौ 65 मरीज स्वस्थ हुए है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 19 सौ 74 हो गया है। जबकि मौत का आंकड़ा शून्य रहा।
देखिए सोमवार का आंकड़ा
डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को उत्तर बस्तर कांकेर में सबसे ज्यादा 29 संक्रमित पाए गए है। दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर में 20 मरीज मिले। इसी प्रकार से रायगढ़ में 17, सरगुजा और दुर्ग में 13-13, महासमुंद और सूरजपुर में 12-12 और बेमेतरा व बालोद में 11-11 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। इसी तरह से राजनांदगांव और बलौदाबाजार-भाटापारा में 10-10, बस्तर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पांच-पांच, बीजापुर, नारायणपुर में चार-चार, जांजगीर-चांपा में तीन, कबीरधाम और गरियाबंद में दो-दो, बिलासपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज में एक-एक मरीजों की पुष्टि हुई है।