RAIPUR. शंकराचार्य रायपुर के छात्रों ने विश्व विख्यात एयरक्राफ्ट कंपनी बोइंग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा ‘बोईंग नेशनल एयरोमॉडलिंग कंपटीशन 2023 के फाइनल में स्थान बनाकर जीत का परचम लहरा दिया हैं। यह स्पर्धा बेंगलुरु में आयोजित की गई जिसमें कॉलेज के छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में भारत को चार जोन में बांटा गया था जिसके अंतर्गत आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मुंबई एवं आईआईटी मद्रास में प्रारंभिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके बाद चारों आईआईटी से तीन तीन प्रतियोगी टीमों को चुना गया। शंकराचार्य रायपुर के छात्र आईआईटी खड़गपुर में हिस्सा लेकर फाइनल के लिए चुन लिए गए।
टीम में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन के चौथे सेमेस्टर के अवनीश अवधिया, सिविल इंजीनियरिंग के रोशन पाल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के नवीन साहू और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छठे सेमेस्टर के छात्र विकास मत्स्यपाल शामिल थे। प्रतियोगिता में खुद बनाए गये एयरक्राफ्ट से एक चिन्हित क्षेत्र में गोल्फ के अधिकतम बाॅल गिराने थे जिसमें शंकराचार्य रायपुर की टीम ने 32 बॉल सफलता पूर्वक गिरा कर राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का निर्णय एयर वाइस मार्शल तेजपाल सिंह एवं बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
शंकराचार्र रायपुर टीम के सदस्यों का प्रशिक्षण आइडिया लैब में शपंकज यादव के कुशल नेतृत्व में हुआ। इस खास अवसर पर संस्था के अधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्रों उत्साह जाहिर किया व शंकराचार्य रायपुर की टीम को बधाई दी गई।