BHILAI. छत्तीसगढ़ में अनएंप्लॉयड को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी की जा रही है। पात्र हितग्राहियों द्वारा इसके लिए ऑनलाइन प्रोसेस किया जा रहा है। इसके लिए अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि कैसे बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकते है। अधिकारियों ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता के लिए आसान प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है। प्रोसेस मोबाइल के जरिए भी घर बैठे अप्लाई कर सकते है। आवेदन करने के लिए वेब पोर्टल www.berojgaribhatta.cg.nic.in में अप्लाई कर सकते है। बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए प्रक्रियाएं बहुत ही आसान है। घर बैठे भी आप मोबाइल से बेरोजगारी भत्ता के लिए www.berojgaribhatta.cg.nic.in में अप्लाई कर सकते है। पात्र हितग्राहियों को 25 सौ रुपए हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बेरोजगारों को उनकी आर्थिक सहयोग करने के लिए यह योजना लाई गई है। बीते एक अप्रैल से इस योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। बेरोजगारी भत्ता की पात्रता की बात करें तो छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना इसके लिए जरूरी है। साथ ही बारहवीं पास होने के साथ ही एक अप्रैल को बारहवीं या उससे उच्च योग्यता में दो वर्ष पुराना जीवित रोजगार पंजीयन होना भी आवश्यक है। स्वयं के आय का कोई स्रोत नहीं होना चाहिए। साथ ही परिवार की वार्षिक आय रुपए ढाई लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
एक परिवार से एक ही सदस्य इसके लिए पात्र होगा। एक से ज्यादा सदस्य पात्र होने पर पात्रता का क्रम अधिक आयु, पहले रोजगार पंजीयन, उच्च शैक्षणिक योग्यता के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके लिए आधार कार्ड भी आवश्यक है। DPT के लिए बैंक खाता की जानकारी भी जरूरी है। डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए जीवित रोजगार पंजीयन कार्ड, दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ राज्य का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, वर्तमान की कलर फोटो की भी जरूरत पड़ेगी।
भिलाई निगम क्षेत्र में सत्यापन आदि कार्यों के लिए 12 क्लस्टर तैयार किए गए हैं। एप्लीकेशन प्राप्त होने के बाद निरंतर सत्यापन का काम किया जा रहा है। भिलाई निगम ने पात्र हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता के लिए अतिशीघ्र आवेदन करने की अपील कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुल 11 सौ 39 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनके सत्यापन का प्रोसेस जल्द ही किया जा रहा है। भिलाई निगम के कमिश्नर रोहित व्यास के निर्देश पर नोडल अधिकारी प्रीति सिंह मौके पर पहुंचकर सत्यापन कार्यों का निरीक्षण कर रही है।