INDORE. चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 07:46 बजे से 09:20 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 10 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है तथा किसी धार्मिक क्षेत्र से जोड़ने से अपने इमोशंस कर सकते हैं। अपने जीवन में कुछ परिवर्तन आए इसलिए मार्ग का चयन करें। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 3
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को रोजगार हेतु प्रयास करने चाहिए तथा समय का सदुपयोग करना चाहिए उचित रहेगा। लंबे समय से चल रहे कार्य क्षेत्र की समस्याएं समाप्त होने के योग हैं तथा नए जीवन की शुरुआत भी कर सकते हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों के रुके हुए काम गति पकड़ेंगे काम की उलझन समाप्त होंगी एवं शांतिपूर्ण जीवन बीतेगा। आज समय अनुकूल है इसलिए सही दिशा में प्रयास करें निश्चित ही आपको सफलता प्राप्त होने के योग हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग ब्राउन एवं शुभांक 8
कर्क – कर्क राशि के जातकों का समय अनुकूल है, जिससे आज कोई बड़े फैसले ले सकते हैं, प्रॉपर्टी संबंधी लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे, इसमें खासा उन्नति के अवसर मिलेंगे। अपने लिए किसी भी परिस्थिति से समझौता ना करें तथा नवीन जीवन की शुरुआत करें उचित रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 9
सिंह – सिंह राशि के जातकों का मन परिवार के किसी सदस्य के द्वारा कुंठित हो सकता है तथा शांति भंग हो सकती है। व्यापार व्यवसाय में नए अवसर को खोजना आपके लिए लाभकारी रहेगा तथा कार्यशैली में थोड़ी प्रगति हो सकती है। ओम नमः शिवाय का जप करें प्रणाम
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 6
कन्या – कन्या राशि के जातक प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं तथा सफलता भी मिल सकती है। अपने कार्य में सकारात्मकता लाएं तथा अपना रवैया सही दिशा में बनाएं तो ठीक रहेगा। आज थोड़े परिणाम अपने अनुसार हो सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 5
तुला – तुला राशि के जातकों को नए व्यवसाय को चालू करने का अवसर मिलेगा तथा अत्यधिक लाभ प्राप्त होने से योजनाएं बनेंगी, इसमें थोड़ी सफलता मिल सकती है। अपने विषय के विशेषज्ञ से मिलना आपके लिए लाभकारी रहेगा तथा अनुभवों का सृजन करेंगे। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 7
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ आपसी मतभेद होने के योग हैं तथा थोड़ा चिड़चिड़ापन भी हो सकता है। किसी भी परिस्थिति में आंखें मूंदकर काम ना करें, सही निर्णय लेने के लिए अपने मित्रों तथा सुधारको से सहायता ले तो ठीक रहेगा। ओम् चामुंडायै नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 4
धनु – धनु राशि के जातक स्वयं का आत्म विश्लेषण करेंगे तथा अपनी कमियों को दूर करने के लिए प्रयास करेंगे। आज आपको अपने अनुभव से सीखने की आवश्यकता है तथा दूसरे के अनुभव का भी लाभ ले सकते हैं, जिससे रोजगार सही चलेगा तथा व्यापार व्यवसाय में वृद्धि का अवसर मिलेंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 9
मकर – मकर राशि के जातकों को आर्थिक रूप से थोड़ा मजबूत होना चाहिए तथा संपत्ति और जायदाद को लेकर सही निर्णय लेने चाहिए तो उचित रहेगा नहीं तो परिवार में दरार आ सकती हैं तथा आर्थिक लेनदेन में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। परवश होकर किसी भी बड़ी जिम्मेदारी को ना निभाए उचित रहेगा। ओम शिवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 8
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को व्यर्थ के खर्चों को थोड़ा रुकना चाहिए तथा मूल रूप से विचार करना चाहिए। आज व्यापार व्यवसाय को लेकर सकारात्मक समय मिलेगा। समय का सदुपयोग करें, व्यवसाय को बढ़ाने का प्रयास करेंगे, जिसमें सफलता हासिल होने के योग हैं। ओम् शनैश्चराय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 6
मीन – मीन राशि के जातक अपने खर्चों से बाहर जा सकते हैं। अविवाहितो के लिए आज का समय बेहतरीन होने वाला है तथा अच्छे रिजल्ट सामने आने वाले हैं, सकारात्मक रहे तथा सुखद जीवन के इच्छा के लिए आमदनी के स्रोत बनाने का प्रयास करें ठीक रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभांक 7
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।