BHILAI. भिलाई नगर निगम में वार्ड क्रमांक 24 हाउसिंग बोर्ड के पार्षद नितिश यादव ने एक पार्षद, उनके भाई और अन्य पर शासकीय भूमि को निजी बताकर बेचने का आरोप लगाया है।
पार्षद ने नितिश यादव ने कहा कि वार्ड 21, कुरूद क्षेत्र में शासकीय भूमि जो राजस्व अभिलेखों में घास दर्ज है, उक्त 2.40 हेक्ट. भूमि शासकीय योजनाओं के तहत उपयोग में लाई जाने वाली भूमि हैं जिसमें किसी प्रकार का विकास कार्य शासन द्वारा नहीं किया गया है। पार्षद ने आरोप लगाया कि अभिषेक सिंह पिता दयानंद सिंह हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र निवासी ने गार्गी मिश्रा और उनके पार्षद भाई पीयूष मिश्रा के साथ मिलकर ग्राम कुरूद के कैलाश नगर क्षेत्र के अंदर 15 सौ वर्गफूट भूमि को वर्ष 2010 को क्रेता राम लाल पिता जय करण सिंह के पास प्रतिफल राशि लेकर विक्रय पत्र का निष्पादन किया।
इसी तरह 15 सौ वर्गफुट की अन्य भूमि 21.07.2010 को सरोज पटेल पति भैय्या लाल पटेल के पक्ष में विक्रय पत्र का निष्पादन किया तथा उसी तिथि को चन्द्रकिशोर तिवारी पिता नरेन्द्र कुमार तिवारी को करीब तीन हजार वर्गफीट भूमि का विक्रय पत्र निष्पादित किया। लेकिन तीन हजार वर्गफीट गलत होने से सुधार के लिए 11.10.2010 को सुधार पत्र का पंजीयन कराते हुए रकबा में सुधार कर 15 सौ वर्गफूट भूमि का विक्रय का होना स्वीकार किया।
पार्षद नितीश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कहा कि इस प्रकार अभिषेक सिंह जो क्रेता मन्नू महराज पिता विष्णु दास वैष्णव के परिवार के अन्य सदस्य चंद्रकला देवी एवं कुमारी आशा वैष्णव से आम मुख्तयार लेकर विक्रय पत्रों का निष्पादन किया गया और अन्य व्यक्तियों के पास भी उपरोक्त भूमि के टुकड़े विक्रय किए जाने का आरोप लगाया है। पार्षद ने कहा कि शासकीय भूमि को क्रेतागण निजी बताकर बेच दिए है। पार्षद नितिश यादव ने कहा कि इस मामले जांचकर अपराध दर्ज करने की मांग की गई।