DANTEWADA. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से ख़ुदकुशी की खबर सामने आ रही है। यहां एक 8वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्र का नाम मनोज कड़ती बताया जा रहा है, जो कि आश्रम में रहता था और वहां से स्कूल पढ़ने जाता था। 16 फरवरी को छात्र दिनभर स्कूल से गायब था। तो वहीं जब शाम के समय अन्य छात्र स्कूल से आश्रम पहुंचे तो उन्हें फंदे से लटकती हुई मनोज की लाश दिखी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार छात्र मनोज कड़ती दंतेवाड़ा जिले के बुरगुम के आश्रम शाला में रह कर पढ़ाई करता था। हमेशा की तरह गुरुवार को भी वह अपने साथियों के साथ स्कूल जाने के लिए तैयार हुआ। लेकिन दोपहर के बाद वह अचानक स्कूल से गायब हो गया। इसके बाद जब शाम को स्कूल की छुट्टी के बाद सब छात्र जब आश्रम लौटे तब उन्हें कमरे में मनोज की फंदे लटकती लाश मिली।
तत्काल छात्रों ने इसकी सूचना आश्रम अधीक्षक को दी। जिसके बाद आश्रम अधीक्षक ने सुसाइड की सूचना पुलिस समेत विभाग ऑफिसर्स को दी। मौके पर पहुंचे अफसरों ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पंखे से लटकती मिली लाश
कुआकोंडा पुलिस ने बताया कि छात्र ने पहले अपने बेड पर टेबल रखी, इसके बाद गमछे का फंदा बनाकर, फंदे को पखें से लटकाकर आत्महत्या कर ली।हालांकि छात्र के सुसाइड का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस छात्र के साथियों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।