RAIPUR. शंकराचार्य रायपुर ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। शंकराचार्य रायपुर हमेशा से ही अपने एजुकेशन सिस्टम को लेकर चर्चे में रहता है, आईआईटी की ओर से साइंस एंड टेक फेयर का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रतिस्पर्धाएं शामिल की गई थी, लेकिन इस वर्ष विश्व की सबसे बड़ी हवाई जहाज निर्माता कंपनी बोईंग ने नेशनल एयरोमॉडलिंग कंपटीशन का आयोजन कराया था। इस इवेंट को चार अलग-अलग जोन ईस्ट वेस्ट नार्थ एवं साउथ में बांटा गया था। जिसमें ईस्ट जोन का मुख्यालय आईआईटी खड़गपुर था जिसके द्वारा साइंस एंड टेक फेयर क्षितिज 2023 का आयोजन किया गया था।

इस इवेंट में शंकराचार्य रायपुर के छात्रों ने बोइंग आईआईटी नेशनल एयरोमॉडलिंग कंपटीशन में न केवल हिस्सा लिया बल्कि शीर्ष तीन में स्थान बनाते हुए आईआईटी खड़गपुर में सफलता का परचम लहरा दिया। शंकराचार्य रायपुर की टीम अब देश भर के 12 टीमों में शामिल है। कॉलेज की विजेता टीम फाइनल राउंड के लिए बेंगलुरु स्थित आरवीसीई इंस्टिट्यूट जाएगी।

आईआईटी खड़गपुर में क्षितिज 2023 के अंतर्गत लॉज़ ऑफ मोशन नामक प्रतिस्पर्धा में बोइंग कंपनी द्वारा आयोजित नेशनल एयरोमॉडलिंग कंपटीशन के अंतर्गत एरोप्लेन बनाना था तथा उस प्लेन से निश्चित टारगेट में बॉल डालना था। विजेता टीम के गाइड और शंकराचार्य के फैकल्टी पंकज कुमार एवं अरुण कुमार के अनुसार शंकराचार्य की टीम ने सफलतापूर्वक टारगेट में 27 बॉल गिरा दिए, जिसके आधार पर टीम को शीर्ष तीन में स्थान मिल गया। साथ ही कहा कि तैयारी के लिए समय कम मिलने के कारण तीसरा स्थान मिला।

लेकिन अब बैंगलोर में होने वाले फ़ाइनल में शंकराचार्य रायपुर की टीम और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। विजेता टीम में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष के अवनीश कुमार अवधिया, मेकेनिकल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के नवीन साहू, कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष के विकास कुमार मत्स्यपाल एवं सिविल इंजीनियरिंग द्वित्तीय वर्ष के रोशन पाल शामिल हैं। विजेता टीम को आईआईटी खड़गपुर द्वारा टीम को कैश प्राइज एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। साथ ही आपको बता दें कि यह विजेता टीम फाइनल राउंड के लिए बेंगलुरू स्थित आरवीसीई इंस्टिट्यूट जाएगी।
गाइड पंकज कुमार ने बताया कि इस स्पर्धा के लिए पूरी तैयारी कॉलेज कैंपस स्थित आईडिया लैब में की गई थी। साथ ही कहा कि देश भर से आए छात्रों से मिलने के बाद उन्हे यह अनुभव हुआ कि शंकराचार्य रायपुर के छात्र काफी टैलेंटेड हैं साथ ही किसी भी स्पर्धा को जीतने का हुनर रखते हैं।
इस उपलब्धि पर संस्था के निशांत त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ आलोक कुमार जैन, आइडिया लैब के प्रो. अतुल चक्रवर्ती, शिक्षकों एवं छात्रों ने विजेता टीम को बधाई दी है।




































