KAWARDHA. छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते अपराध के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के कवर्धा जिले से चौकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बीती रात बारात में डीजे बंद होने पर शराब के नशे में धूत युवक ने खुद के गले को ब्लेड से रेत लिया है। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मामला कवर्धा जिले के पोंडी चौकी क्षेत्र का है। यहां के ग्राम बघर्रा निवासी पवन साहू (29) अपने गांव से भेलवा भावर गांव बारात में शामिल होने पहुंचा था। देर रात युवक डीजे की धुन में डांस कर ही रहा था, तभी अचानक डीजे बंद हो गया। इस बात से नाराज होकर युवक ने मौजूद लोगों के साथ बहस करनी शुरू कर दी। नशे की हालत में बहस के दौरान युवक का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने ब्लेड से खुद का गला ही रेत लिया और खुद ही बाइक में सवार होकर अपने गांव पोंडी पहुँच गया। इसके बाद 112 की टीम नेगंभीर हालत में युवक को बोडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

पोंडी चौकी प्रभारी ने बताया कि ग्राम बघर्रा निवासी पवन साहू ने बीती रात नशे की हालत में खुद पर ब्लेड चलाया है। 112 की टीम को मामले की सुचना मिलते ही उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोडला में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।





































