BALRAMPUR. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद युवक के शव को कुंए में फेंक दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कुंए से शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा छह संहेदियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना वाड्रफनगर पुलिस चौकी के गुरमुटी ग्राम की है, जहां लोधी गांव का निवासी 22 वर्षीय कुलदीप खैरवार अन्य राज्य में जाकर मजदूरी करता था और मकर संक्रांति से एक दिन पहले वो अपने गांव आया था और मृतक का गुरमुटी गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग की बात भी सामने निकलकर आ रही है। मृतक के पिता ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर गया था जो रात में लौटकर घर आया ही नहीं, जिसकी परिजनों के द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी, मगर घटना के तीन दिन बाद सूचना मिली कि मृतक गुरमुटी गांव में अपने दोस्तों के साथ रात में शराब पिया था और नशे की हालत में लड़की के घर पहुंच गया और उस समय लड़की के परिजन घर से बाहर थे।





































