BALRAMPUR. सरगुजा संभाग के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने ज्ञापन सौपा। कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री के नाम की गई। साथ ही घेराव भी किया गया।

सोमवार को बलरामपुर जिला मु्ख्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर किया। मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उन्होंने अपने आंदोलन को समाप्त किया। वही काली पट्टी लगाकर ड्यूटी करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की गई।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कलेक्टर दर से वेतन भुगतान और नियमितिकरण के साथ ही कांग्रेस सरकार के जन घोषणा पत्र के वायदे को पूरा करने सहित अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर लगातार आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता और सहायिकाएं आंदोलन करती रहीं। इसी कड़ी में आज सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने ने रैली निकालकर कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कहा कि साल 2018 में पंडाल के नीचे आकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नियमितिकरण करने का ऐलान किया था। मगर आज तक मांगें पूरी नहीं हुई है।






































