JASHPUR. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से फिर हाथी के हमले से एक युवक की मौत की खबर आ रही है। पत्थलगांव में एक हाथी ने साइकिल सवार युवक को उठाकर पटक दिया। पहले साइकिल सहित उठाया और पटक दिया। बार-बार पटकता रहा, जिससे युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद भी हाथी लाश को लगातार उठाता रहा और पटका रहा।

घटना रविवार रात नौ बजे की है। बताया जा रहा है कि पत्थलगांव थाना एरिया के रेडे गांव के आश्रित बस्ती बिच्छीकानी में ये दर्दनाक हादया हुआ। मृतक बुद्धनाथ उर्फ धुरबो (32) रिश्तेदार से मिलकर गांव लौ रहा था। तभी सुनसान इलाके में उसका सामना हाथी से हो गया। हाथी ने उसे साइकिल समेत अपने सूंड से खींच लिया। फिर उसे जमीन पर पटककर कुचल दिया। युवक के शव की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हाथी ने शव को बुरी तरह से घसीटा और उछाला है। उछाल-उछालकर ऐसा पटका कि शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है। बाद में हाथी उसे इसी हाल में छोड़कर जंगल की ओर चला गया।






































