RAIPUR. इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म है। एक तरफ जहां उन्हे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर मुहैया कराने का मामला गर्म हो रहा है तो दूसरी ओर उनका तस्वीर पोस्टर से गायब होने पर भी सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरबा जाने के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध कराने का मुद्दा राजनीतिक रूप ले लिया है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संवेदनशील राजनेता है जबकि रमन सिंह कई बार मुख्यमंत्री के खिलाफ ‘बिलो द बेल्ट’ जाकर बात करते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में यह एक बड़ा उदाहरण है, जो सीएम भूपेश बघेल से सभी नेताओं को सीखना चाहिए। वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का कहना है कि रमन सिंह जनता के दिलों में हैं।
कांग्रेस के इन आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि क्या एहसान बताने के लिए ही कांग्रेस की सरकार ने हेलीकॉप्टर मुहैया कराई थी। कांग्रेस की असली मानसिकता सामने आ गई है। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब भाजपा की रमन सरकार में विपक्ष के नेताओं को हेलीकॉप्टर मुहैया कराया गया है। इधर भाजपा के पोस्टर से रमन सिंह का फोटो गायब होने के मामले में भी अब सियासत होने लगी है। बिलासपुर भाजपा कार्यालय के सामने लगाये गए पोस्टर से पूर्व सीएम और भाजपा के दिग्गज नेता डॉ रमन सिंह का पोस्टर गायब है।
यह पोस्टर आज भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के स्वागत में भाजपा नेताओ का पोस्टर लगाया गया है। डॉ रमन सिंह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं । पोस्टर से रमन सिंह का फोटो गायब होने पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- रमन सिंह हमारी पार्टी के मार्गदर्शक और वो लोगों के दिलों में रहते हैं, उन्हें पोस्टर में खोजने की जरूरत नहीं है।
रमन सिंह जी का पूरा सम्मान: चंदेल
इस बारे में जब नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, वह हमारे सम्मानीय नेता हैं। रमन सिंह जी का पूरा सम्मान है। वे बहुत वरिष्ठ नेता हैं, मार्गदर्शक हैं। वह जनता के दिलों में हैं। उन्हें आप पोस्टर में कहां खोज रहे हैं। इस पर जब उनसे कहा गया कि वह तो तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। बाकी नेताओं की भी तो फोटो है। इस पर नेता प्रतिपक्ष बोले कि, मुद्दों पर बात करो।
Chhattisgarh News, Chief Minister Bhupesh Baghel, Congress communication chief Sushil Anand Shukla, former Chief Minister Dr. Raman Singh missing from picture poster, Leader of Opposition Narayan Chandel, Politics heated up regarding former Chief Minister Dr. Raman Singh, Politics in helicopter case, Raipur News