MUMBAI. महाराष्ट्र के पूर्व कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के भगवा कपड़ों को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि योगी को भगवा कपड़ों की जगह मॉर्डन कपड़े पहनने चाहिए। हुसैन दलवई ने सलाह दी, ‘हर दिन धर्म की बात मत करो, भगवा वस्त्र मत पहनो और थोड़ा आधुनिक बनो। आधुनिक विचारों को अपनाओ।’ उन्होंने आगे कहा, “योगी आदित्यनाथ को महाराष्ट्र से उद्योग लेने के बजाय अपने राज्य में नए उद्योग विकसित करने चाहिए। उन्हें फलने-फूलने देने के लिए एक वातावरण बनाया जाना चाहिए।”
बताते चलें कि योगी आदित्यनाथ 4 जनवरी से मुंबई दौरे पर हैं। इस दौरान वह मुंबई में प्री-यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम योगी बड़े उद्योगपतियों और फिल्म जगत की हस्तियों से उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर बात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई में बोलते हुए कहा, ‘हमने हर क्षेत्र में काम किया और बिना भेद-भाव के काम किया है। कोई नहीं कह सकता कि हमने भेदभाव किया। हर तबके को उसका लाभ दिया है।’ बताते चलें कि इसके बाद बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और हैदराबाद में भी यूपी का इन्वेस्टर्स रोड शो सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।
बीजेपी ने किया पलटवार
योगी आदित्यनाथ के कपड़ों पर हुसैन दलवई की टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन पर पलटवार किया है। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को फिर हिंदू विरोधी करार दिया है। बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, ‘कांग्रेस ने साधू संतों के वस्त्र का अपमान किया है। कांग्रेस का असली हिंदू विरोधी चेहरा फिर एक बार सामने आया है।’ वहीं, कविंदर गुप्ता ने कहा, ‘कांग्रेस की मानसिकता भगवा को लेकर हमेशा विरोधी रही है। तुष्टिकरण के बाद भी मुस्लिम वोटर कांग्रेस के पास आज नहीं हैं।’
Congress leader controversial statement, develop new industries in UP, Former Congress MP from Maharashtra Hussain Dalwai, taking industries from Maharashtra, tirandaj news, UP CM Yogi Adityanath, wear modern clothes instead of saffron, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तीरंदाज न्यूज, भगवा कपड़ों पर टिप्पणी, महाराष्ट्र के पूर्व कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई, हुसैन दलवई का विवादास्पद बयान