BHILAI. दुर्ग पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर अपना वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान बरामद किए गए मोबाइल्स को प्रार्थियों को प्रदान किया गया। साथ ही चोरी, महादेव सट्टा व अन्य मामले में हुई कार्रवाइयों का ब्यौरा भी दुर्ग पुलिस द्वारा प्रस्तुत किया गया। दुर्ग पुलिस के अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव ने कहा कि करीब 27 लाख रुपए के गुम हुए एक सौ 33 मोबाइल को प्रार्थियों के सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि गुम हुए मोबाइल्स की शिकायत के बाद सायबर सेल और एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट के सहयोग से मोबाइल को बरामद किया गया था।

पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाइयां करते हुए कुल मोहन नगर थाने, खुर्सीपार थाने आदि से चार लाख 10 हजार कीमत की 288 नग नशीले कैप्शूल, साढे चार लाख कीमत की 21.62 ग्राम ब्राउन शुगर, नशीली टेबलेट आदि कार्रवाई कर जप्त किया गया और आरोपियों को भी दबोचा गया था। साथ ही चोरी और नकबजनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुर्ग और भिलाई शहरी क्षेत्र के 41 प्रकरण दर्ज हुए. इसमें जेवरात, लाखों रुपए बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। वाहन चोरी के मामले में भी कई कार्रवाई लगातार दुर्ग पुलिस द्वारा की गई।







































