TIRANDAJ.COM . साल 2022 ख़त्म होने वाला है और पूरी दुनिया नए साल का स्वागत करने को तैयार है। ऐस में विदेश में काम करने वाले कई लोग अपने देश वापस घरवालों के पास मिलने आते हैं। तो वहीं बहुत से लोग शॉपिंग करने मॉल जाते हैं। ऐसे में आपका ध्यान कभी न कभी मॉल के टॉयलेट में लगे दरवाजे में जरूर गया होगा। क्योंकि यहां के टॉयलेट में लगे दरवाजे नीचे से कटे होते हैं। आज हम आपको ऐसा होने का कारण बताएंगे कि आखिर इन दरवाजों को नीचे से छोटा क्यूं रखा जाता है ?

अश्लीलता पर लगाम लगाने में आता है काम
कुछ लोग ऐसे पब्लिक टॉयलेट का उपयोग अपने सेक्सुअल एक्टिविटी के लिए करते हैं। टॉयलेट का दरवाजा नीचे से कटा होने के चलते उन्हें प्राइवेसी नहीं मिल पाती है, और ऐसे लोगों द्वारा किये जाने वाले अश्लील हरकतों को रोकने में आसानी होती है।
साफ़-सफाई करने में होती है आसानी
पब्लिक टॉयलेट का उपयोग दिनभर होता रहता है। ऐसे में टॉयलेट का दरवजा नीचे से कटा होने के चलते पोछा बाहर से ही लगा लिया जाता है। जिससे टॉयलेट साफ़-सुथरा रहता है।

इमरजेंसी में साबित होता है कारगर
टॉयलेट का इस्तेमाल करते वक़्त यदि किसी भी इंसान की तबियत खराब हो जाए तो टॉयलेट का दरवाजा कटा होने की वजह से उसे आसानी से बाहर निकाला जा सकता है। मॉल में पब्लिक टॉयलेट का उपयोग छोटे बच्चे भी करते हैं। यदि गलती से टॉयलेट का दरवाजा लॉक हो जाए और खुले न तो भी उन्हें आसानी से बाहर निकाला जा सकता है।

स्मोकिंग करने वालों के लिए
टॉयलेट का इस्तेमाल बहुत से लोग स्मोकिंग करने के लिए करते हैं। यदि बंद टॉयलेट में स्मोकिंग की जाए तो इससे धुंआ पूरे टॉयलेट में भर जाएगा और व्यक्ति को नुक्सान पहुंचाएगा। लेकिन यदि टॉयलेट का दरवाजा नीचे से कटा होगा तो ये दिक्कत नहीं आएगी।


































