RAIPUR. छत्तीसगढ़ में पुलिस और प्रशासन समय-समय पर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन और सेफ ड्राइविंग करने के लिए जागरूक करता रहता है। फिर भी सड़क हादसे कम नहीं हो रहे। तेज रफ्तार का शौक सड़कों पर चलने वाले आम लोगों के लिए मुसीबत बन चुका हैं। राजधानी की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन कब मौत बन कर सामने आजाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक मामल बुधवार रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुआ। जहां तेज रफ्तार मर्सेडीज़ ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव से लगे हुए जय जवान पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार मर्सेडीज़ चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में बाइके सवार युवक भागीरथी मार्कंडेय पिता गंगाराम प्रसाद मार्कंडेय संतोषी नगर टिकरापारा गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायल युवक का बयान लेकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
वहीं इस दुर्घटना में मर्सिडीज चालक सुरक्षित है, उसे किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई। ऐसा इस लिए क्योंकि टक्कर होते ही कार का एयर बैग मौके पर खुल गया था। बता दें, एयरबैग गुब्बारे की तरह का एक उपकरण होता है। यह कार के टक्कर का आभास होने पर अपने आप खुल जाता हैं, और हवा के तकिया की तरह बन जाता है। यह कार में बैठे लोगों को डैशबोर्ड या स्टीयरिंग व्हील से टकराने से रोकता है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि बुधवार रात मरीन ड्राइव से लगे हुए जय जवान पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार मर्सेडीज़ क्र CG04LD4350 ने बाइक क्र CG04DZ5755 को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया। जिसका इलाज किया जा रहा है। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।