BALRAMPUR. छत्तीसगढ़ में नाबालिग लड़कियों के साथ हो रहे अपराध कम होने की जगह बढ़ते ही जा रहे है। आए दिन उनके साथ ज्यादती, दुष्कर्म और छेड़छाड़ की खबरे सामने आ जाती है। इसी कड़ी में आज बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चार मोटरसाइकिल एवं ₹5000 नगद भी पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पैसे के लेनदेन के विवाद के कारण आरोपी राजेश सिंह पीड़िता के घर गया था। जहां वो उसकी मां से उसके ससुर इस्लाम के बारे में पूछने लगा। लेकिन इस्लाम घर पर नहीं था। इस पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग पीड़िता को उठाकर जंगल में ले गया। इसके बाद उसने लड़की के कपड़े उतारकर बलात्कार करने की कोशिस करने लगा।
इस दौरान पीड़िता के चिल्लाई पर अन्य लोग वहां मदद के लिए पहुंच गए। लोगों को आता देखकर आरोपी लड़की को छोड़कर मौके से फरार हो गए। एसडीओपी एन के सूर्यवंशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
एसपी ने थाना प्रभारी को किया ससपेंड
बता दें बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने चांदो थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विजय केव्रत को कार्य में लापरवाही करने के आरोप में ससपेंड कर दिया है। यह कार्रवाई एसपी ने कल लगभग 10 घंटे चली मैराथन क्राइम मीटिंग ली थी। मीटिंग में एसपी ने बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश देते हुए कई और थाने व चौकी प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा ली गई इस क्राइम मीटिंग में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ विभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारी भी मौजूद थे।