TIRANDAJ.COM . इंडियन रेलवे विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। युवा जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इंडियन रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार आवेदन की शुरूआत हो चुकी है, वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2022 यानी कल तय की गई है।
कुल पदों की संख्या
यहां कुल 2521 पदों पर भर्ती होनी हैं। इनमें जेबीपी डिवीजन के कुल 884 पद हैं, बीपीएल डिवीजन के कुल 614 पद हैं, वहीं कोटा डिवीजन के कुल 685 पद हैं और डब्ल्यूआरएस कोटा के कुल 160 पद हैं, जबकि सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल के कुल 158 पद हैं, साथ ही मुख्यालय जेबीपी के कुल 20 पदों पर भर्ती होगी।

यह होगी योग्यता
वहीं इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवारों के पास NCVT/SCVT द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
यह होगी उम्रसीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 15 वर्ष से अधिकतम आयु 24 वर्ष तक होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु 100 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के तौर पर करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाएं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें, इन सब के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।







































