MANDSAUR. यूं तो मध्य प्रदेश में पिछले 7 माह में 24 लोग धर्म परिवर्तन करके सनातनी बन चुके हैं। रतलाम में एक ही परिवार के 18 लोगों ने धर्म परिवर्तन किया था। इससे पहले नवंबर में गुना की रहने वाली नाजनीन बानो नैंसी बन गई थीं। प्यार के खातिर उसने धर्म बदल लिया। इसी बीच प्यार के लिए धर्म परिवर्तन कर सनातनी बनने की एक और खबर मंदसौर से सामने आ रही है।

यहां रहने वाले 32 साल के मुस्लिम युवक अफसर मंसूरी को एक हिंदू लड़की से प्यार हो गया। दोनों ने मंदिर में शादी की। शादी के 5 साल बाद वह पत्नी के साथ एक बार फिर से मंदिर पहुंचे और यहां पूरे विधि-विधान के साथ उन्होंने सनातन धर्म अपना लिया।

मंदसौर के नाहरगढ़ क्षेत्र के कचनारा गांव में रहने वाले अफसर पिता रुस्तम मंसूरी ने हिंदू लड़की राधा से शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपना लिया। अब वह अफसर मंसूरी से कृष्ण सनातनी बन गया है। वह धर्म परिवर्तन के लिए पत्नी राधा और ससुराल वालों के साथ मंदसौर स्थित गायत्री मंदिर पहुंचा। यहां धार्मिक रीति-रिवाजों के जरिए उनका धर्म परिवर्तन किया गया।







































