RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा की गरिमा एक बार फिर तार—तार हुई है। मामला विधायकों के बीच धक्कामुक्की तक पहुंच गई और सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। ये हंगामा आदिवासी आरक्षण पर पेश होने जा रहे विधेयक से पहले हुई। दरअसल, इस बिल में जो प्रस्ताव है उसके मुताबिक प्रदेश में कुल आरक्षण 76 प्रतिशत हो जाएगा, जिसके खिलाफ दोनों पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल अपना वक्तव्य दे रहे थे, जिसे बीच में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया व अन्य कांग्रेसी विधायकों ने टोक दिया। तब दोनों पूर्व मंत्री उनकी ओर लपके, जिन्हें रोकने के लिए विधायक आगे बढ़े और धक्कामुक्की शुरू हो गई।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनुपूरक बजट का प्रस्ताव प्रस्तुत करने जा रहे हैं। उनकी ओर से विधानसभा में चार हजार 337 करोड़, 75 लाख 93 हजार 832 रुपये के अनुपूरक बजट का प्रस्ताव है। वहीं प्रदेश में आरक्षण को लेकर चल रहे इस विशेष सत्र के दूसरे दिन सीएम भूपेश आरक्षण संशोधन विधेयक सदन के पटल पर रखने जा रहे हैं। सरकार की ओर से प्रदेश की जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण देने का प्रस्ताव है। इस बीच जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक राज्य सरकार ने अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए चार प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इस तरह प्रदेश में आरक्षण बढ़कर सरकार के प्रस्ताव के अनुसार प्रदेश में 76 प्रतिशत आरक्षण हो जाएगा। इस विधेयक को पटल पर रखे जाने से पूर्व ही बीजेपी समेत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बीएसपी के विधायक विरोध में आ गए हैं।
संयुक्त विपक्ष रखने जा रहा संशोधन प्रस्ताव
इस बीच सभी विपक्षी दलों के विधायकों की ओर से संयुक्त विपक्ष के जरिए विधानसभा में संशोधन प्रस्ताव देने की घोषणा की गई है। इसमें एससी को 13 की जगह 16 प्रतिशत व ईडब्ल्यूएस को चार जगह 10 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव है। उनके इस प्रस्ताव से तय माना जा रहा है कि आरक्षण संशोधन विधेयक के सर्वसम्मति से पास होने की संभावना नहीं है।
संशोधन प्रस्ताव पर ही रख रहे थे बात और बढ़ा विवाद
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल इसी आरक्षण के मुद्दे पर ही सदन में अपनी बात रख रहे थे, जिसे विपक्ष जहां एक सुर में समर्थन दे रहे थे। वहीं मंत्री शिव डहरिया समेत कांग्रेसी विधायक टोकाटाकी करने लगे थे। तभी दोनों पूर्व मंत्री उनकी ओर लपकने को हुए और विधायकों के बीचबचाव के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई।
BJP leader Brijmohan Agarwal, Chhattisgarh Legislative Assembly, Chhattisgarh News, Chief Minister Bhupesh Baghel, Former BJP minister Ajay Chandrakar, proceedings of Chhattisgarh Assembly adjourned, Raipur News, ruckus on the issue of reservation in CG Assembly, tussle between MLAs, Urban Administration Minister Shiv Dahria