RAIGARH. अब तक आपने झारखंड के जामताड़ा के बारे में ही सुना होगा, जहां बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन ठगी को धंधा बनाकर बैठे हैं। लेकिन रायगढ़ पुलिस ने कोलकाता में नया जामताड़ा खोजा है। छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने कोलकाता के इस जामताड़ा से 14 लड़कियों और आठ लड़कों समेत कुल 22 को गिरफ्तार किया है जो इसी तरह की ठगी करने के लिए बाकायदा कॉल सेंटर चला रहे थे।
ठगी का ये कारोबार भले ही कोलकाता से संचालित होता था पर देशभर के लोगों को इसके जरिए फंसाया जा रहा था, जिसका भांडाफोड़ रायगढ़ पुलिस ने की है। दरअसल, जिले के पुसौर थाने में महलोई निवासी आदित्य मिश्रा ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि बीते अगस्त माह में उसे तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से अज्ञात लोगों ने कॉल किया था। इसमें उन्होंने गांव में एयरटेल कंपनी का टावर लगाने के लिए और घर व प्लाट के एवज में प्रतिमाह 15 हजार रुपये किराया व बोनस के तौर पर 15 लाख रुपये एक साथ देने का लालच दिया। आदित्य जब उनके झांसे में आ गया तो फिर इन ठगों ने डाक्यूमेंट्स तैयार करने, इंश्योरेंस, एनओसी व मटेरियल नाम पर रुपये जमा करने की बात कही। उसने भी उनके बताए अनुसार खातों में अलग— अलग कुल एक लाख 82 हजार 460 रुपये जमा करा दिए। बाद में उसे धोखाधड़ी का पता चला।
पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। साइबर सेल की मदद से रायगढ़ पुलिस ने मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच कराई तो कोलकाता कनेक्शन का भी पता चल गया। फिर एक टीम को पश्चिम बंगाल रवाना किया गया। फिर स्थानीय कोलकाता जोरासांकी पुलिस की मदद से जोरासांकी मेट्रो के गेट पर छापा मारकर आरोपी 19 वर्षीय शमसूद हुसैन को हिरासत में लिया। शमसूद ने बताया कि उसने अपने दो कमरों को उनके दो परिचितों को दिया है। इस तरह पुलिस कॉल सेंटर तक पहुंच गई और दोनों संचालकों को पहले पकड़ा और फिर कड़ी जोड़ते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8