AGRA. एक बार फिर ताजमहल में कथित तौर पर नमाज अदा करने का वीडियो सामने आया है। इसके बाद अधिकारियों में खलबली मच गई है। पुरातत्व विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है। यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में एक शख्स बगीचे में नमाज पढ़ रहा है। ये वीडियो एक टूरिस्ट ने बनाया था और उसने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। वीडियो में मुस्लिम टोपी पहने एक शख्स नमाज अदा करता नजर आ रहा है और उसके बगल में एक महिला बैठी है।
अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि वर्तमान में ताजमहल में पर्यटकों की भीड़ अधिक रहती है। ऐसे में उक्त प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है, फिर भी इस वीडियो की जांच की जा रही है।
ग़ज़ब हद है ! विडीओ #ताजमहल के अंदर के गार्डन का
नियमों को ताक पर रख के
दो लोगों ने ताजमहल के गार्डन में पढ़ी नमाज#TajMahal में ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्कता बरतने का दावा करता है ASI #agra @Uppolice @myogiadityanath @CMOfficeUP @RSSorg #Viral pic.twitter.com/QHOHFvjhV2
— Aviral singh (@aviralsingh7777) November 21, 2022
पुरातत्व विभाग और सीआईएसएफ में हड़कंप मच गया है। ताजमहल में इस तरह की गतिविधियों को रोकने की जिम्मेदारी एएसआई कर्मचारियों और सीआईएसएफ कर्मियों की है।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ब्रज प्रांत महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मीना दिवाकर ने उक्त मामले के विरोध में धरना दिया और अधीक्षण पुरातत्वविद को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि ताजमहल के अंदर किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि प्रतिबंधित है। शुक्रवार को ताजमहल के अंदर शाही मस्जिद में केवल स्थानीय लोग ही नमाज अदा कर सकते हैं। इसके अलावा रमजान के महीने में और ईद और बकरीद पर सुबह की नमाज अदा की जा सकती है।
archaeology department, investigation underway, offering namaz at the Taj Mahal, Superintending archaeologist Dr Rajkumar Patel, Taj Mahal overcrowded with tourists, tirandaj news, Video of namaz at Taj Mahal, viral video, अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल, ताजमहल में नमाज अदा करने का वीडियो, तीरंदाज न्यूज, पुरातत्व विभाग