BILASPUR. शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां भिलाई की रहने वाली एक युवती की लाश मिली है। पुलिस ने युवती की लाश एक घर में खड़ी सेंट्रो कार से बरामद की है। युवती की पहचान 4 दिनों से लापता प्रियंका सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वो बिलासपुर में रहकर कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने कार के मालिक आरोपी युवक आशीष साहू को गिरफ्तार कर लिया है। मामला प्रेम प्रसंग और पैसे के लेनदेन का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच कार रही है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को सूचना मिली कि कस्तूरबा नगर के एक घर के गैराज से बदबू आ रही है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां गैराज में खड़ी कार की तलाशी लेने पर उसकी पिछली सीट से पन्नी में लिपटी युवती की लाश मिली। पुलिस ने कार के मालिक मेडिकल स्टोर संचालक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक युवती भिलाई निवासी प्रियंका सिंह है जो कि 4 दिनों से लापता थी। इसकी शिकायत परिजनों ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।

मृतक प्रियंका सिंह
जानकारी के अनुसार मृतक प्रियंका सिंह बिलासपुर में रहकर कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रही थी। वहीं आरोपी आशीष साहू दयालबंद में मेडिकल की दुकान चलता है। इसी मेडिकल में आने- जाने के दौरान प्रियंका और आशीष की दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। प्रियंका आशीष के कहने पर स्टाक मार्केट में पैसे लगाने लगी। लेकिन जब प्रियंका ने अपने पैसे वापस मांगे तो दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई। इसके बाद से ही प्रियंका उस पर पैसे वापस करने के लिए दवाब बनाने लगी। इसी के चलते आशीष ने 2 दिन पूर्व गाला दबाकर उस की हत्या कर दी।
आशीष ने हत्या करने के बाद लाश को अपनी दुकान में ही छुपाकर रखा था। लेकिन जब लाश से बदबू आने लगी तो उसने उसे ठिकाने लगाने का सोचा। इसके बाद वो लाश को कार में रखकर दुकान से निकाल गया। लेकिन उसे कही फेकने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और कार को लेजाकर अपने घर के गैराज में खड़ा कर दिया था।






































