BILASPUR. शहर में मंगलवार की रात अरपा नदी पर बने इंदिरा सेतु पुल पर भारी ट्रैफिक के बीच एक बड़ी घटना हो गई। अरपा पार सरकंडा की ओर से आई एक महिला ने पुल की रेलिंग पार की और सीधे नदी में छलांग लगा दी। वहीं उसे देखकर वहां से गुजर रहे तीन छात्र भी कूद गए और फिर तैरकर उसे बाहर निकाला। काफी सारा पानी पी लेने के कारण उसे सिम्स में भर्ती कराया गया।

मामला मंगलवार की रात की है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उस समय पुल पर काफी भीड़ थी, हैवी ट्रैफिक के बीच ही वह महिला सरकंडा की ओर से आई। वह जैसे ही उसके बीचो बीच पहुंची, रेलिंग के पास चली गई और देखते ही देखते वह उसे पार कर गई। लोग कुछ समझ पाते या रोक पाते उससे पहले ही महिला ने नदी में छलांग लगा दी। इससे मौके पर भीड़ जुट गई और वाहन चालकों व राहगीरों के अचानक रुकने से वहां जाम जैसा लग गया।
अफरातफरी के बीच किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर महिला को कैसे बचाया जाए। तभी वहां से गुजर रहे तीन छात्रों ने हिम्मत दिखाई और वे भी नदी में उतर गए और कुछ देर की तलाशी के बाद महिला मिल गई। उसे तीनों ने बाहर निकाला। फिर लोगों ने उससे पूछताछ की कोशिश की लेकिन महिला बदहवाश थी और बात करने की स्थिति में नहीं थी। वहीं नदी का पानी पी लेने के कारण भी उसकी हालत गंभीर होने लगी। तत्काल कुछ लोगों ने उसे एक गाड़ी में बैठाया और सिम्स अस्पताल पहुंचाया। वहां अभी भी उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं मामले की जानकारी होने पर सिविल लाइन पुलिस की टीम महिला का बयान दर्ज करने के लिए पहुंची थी, लेकिन उसकी हालत देखते हुए बयान नहीं लिया जा सका। अब उसके स्वस्थ होने का इंतजार किया जा रहा है।

आत्महत्या के लिए कूदी होगी
पुलिस का कहना है कि अभी महिला का बयान तो दर्ज नहीं किया जा सका है, जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि उनका कहना है कि हो न हो महिला सरकंडा क्षेत्र की ही किसी बस्ती की रहने वाली होगी। विवाद या कोई अन्य कारण से दुखी होकर उसने आत्महत्या के उद्देश्य से नदी में छलांग लगाई होगी। लेकिन, छात्रों के साहस से वह बच गई।





































