BHILAI. हाईटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल भिलाई द्वारा शनिवार 12 नवम्बर को एक दिवसीय मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। हेल्थ कैम्प शिविर पाटन के बस स्टैंड परिसर में लगाया जाएगा। शिविर में आने वालों लोगों की जांच निशुल्क की जाएगी। शिविर में जांच कराने के लिए आए लोगों को पहले पंजीयन (registration) करना होगा। रजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से कैम्प में ही किया जाएगा।
शनिवार 12 नवम्बर को पाटन में लगाने वाले हेल्थ कैम्प में हृदय, पाचन संस्थान, मधुमेह, अस्थिरोग, मस्तिष्क एवं तंत्रका तंत्र सहित कई अन्य रोगों की जांच मुफ्त में की जाएगी। सभी रोगों के विशेषज्ञ (specialist) डॉक्टर शिविर में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही कैम्प में त्वचा रोग, नेत्र विशेषज्ञ एवं दंत रोग के एक्सपर्ट डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। सभी डॉक्टर दोपहर तीन बजे तक रहकर शिविर में आए मरीजों की निशुल्क जांच करेंगे।
बता दें, इससे पहले भी हाईटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल भिलाई द्वारा जांच शिवरों का सफल आयोजन किया जा चुका है। जहां सैकड़ों की संख्या में आए मरीज एक्सपर्ट डॉक्टरों के निशुल्क परामर्श के बाद रोग मुक्त हुए हैं। बीते शुक्रवार 4 नवंबर को भी हॉस्पिटल द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श का आयोजन किया गया था।





































