
tirandaj.com और khana khazana का क्विज में शामिल होकर पायें डिनर की दो स्पेशल थाली।
BHILAI. बुधवार शहर के विभिन्न स्टेडियम में चल रहे जिला ओलम्पिक खेल महोत्सव में विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल हुए। जहां उन्होंने प्रतियोगितओं में भाग ले रहे खिलाडियों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने भी खिलाड़ियों के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिता में जोर आजमाइश की।
आज सुबह विधायक देवेंद्र यादव सबसे पहले सेक्टर 1 के पंत स्टेडियम पहुंचे। जहां ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। वहां खेलों में भाग लेने आए खिलाडियों से विधायक ने हाथ मिलाया और शुभकामनाएं दी। इसके बाद विधायक क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। जहां क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों से मुलाक़ात की और खुद भी उनके साथ मैदान पर पहुंच गए। इतना ही नहीं खिलाडियों के कहने पर उन्होंने पूरे एक ओवर बैटिंग भी की। विधायक के इस मिलनसार व्यवहार से खिलाडियों में काफी उत्साह देखने को मिला। इसके बाद देवेंद्र यादव सेक्टर 5 इंडोर स्टेडियम पहुंचे। जहां पिकल बॉल का फाइलन मैच खेला जा रहा था।

खिलाडियों से विधायक ने हाथ मिलाया
खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए विधायक देवेंद्र ने कहा कि खेल हमारे तन और मन दोनों के लिए बहुत जरूरी है। खेल हमेशा जीतने के लिए नहीं खेला जाता, हर बार आप की जीत हो ऐसा भी नहीं हो सकता। खेल में जीत और हार दोनों का महत्व होता है। जीत हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है तो हार हमे सिखाती है कि हमें कितनी और मेहनत करनी है। हार को भी हमें पाजिटिव लेना चाहिए। अंत में विधायक ने सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला खेल ओलम्पिक संघ के महासचिव सुमीत पवार आदि मौजूद रहे।
टेनिस में 140 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
शहर के विभिन्न खेल मैदानों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। बुधवार को भी विभिन्न खेल मैदानों में खेल प्रतियोगिताएं हुई। इनमें सबसे खास बात यह रही कि टेनिस का फाइनल मैच खेला गया। इस खेल प्रतियोगिता में 140 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। हालाकि अबतक इसका फाइनल रिजल्ट नहीं आया है।
रात में होगा बॉलीबॉल का फाइनल
जिला ओलम्पिक संघ के महासचिव सुमीत पवार ने बताया कि इसी प्रकार बॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार की रात में खेला जाएगा। बुधवार को जितने भी खेल प्रतियोगिताओं का फाइनल मैच होगा। उन सभी फाइनल मैच का रिजल्ट गुरूवार को एक साथ घोषित किया जाएगा। क्योंकि कुछ खेल रात तक चलेंगे। पवार ने आगे बताया कि बुधवार को बैडमिंटन में 80, बास्केटबॉल 120, फूटबॉल 164, टेनिस 10 , क्रिकेट 8 टीम, बॉक्सिंग 150 , पिकल बाल 25, बॉडी बिल्डिंग 50 और कराटे 150, बालीबाल में 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया।



































