
DURG. जिला सहकारी बैंक दुर्ग के अध्यक्ष को बदल दिया गया है। प्रदेश सरकार ने पूर्व अध्यक्ष का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। वहीं राजेंद्र साहू को नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है और राजेंद्र पदभार भी ग्रहण कर लिया है। अचानक फेरबदल से इसकी जमकर चर्चा भी हो रही है।

बुधवार को केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी राजेंद्र साहू ने संभाल ली है। जवाहर वर्मा के पद से हटने के बाद से राजेंद्र साहू ने अध्यक्ष पद का चार्ज ग्रहण कर लिया है।
पदभार ग्रहण करते ही राजेंद्र साहू ने कहा कि सोसायटियों की पर्याप्त मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने क्रय और विक्रय के फर्जीवाड़ा पर रोक लगाने के संकेत भी दिए है। गौरतलब है कि राजेंद्र साहू मुखमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबी माने जाते है। पाटन विधानसभा में राजेंद्र साहू प्रभारी भी रह चुके है।

आखिर अचानक इस्तीफा और नियुक्ति क्यों हुई इस बात की सभी तरफ चर्चा हो रही है क्योंकि हाल ही में प्रदेश सरकार ने जवाहर वर्मा को बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
सरकार ने जवाहर वर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बीते दिनों जिला सहकारी बैंक के नए अध्यक्ष के तौर पर राजेंद्र साहू को नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया था। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी किया था। चर्चा है कि कई मामलों की शिकायत के बाद जवाहर वर्मा का इस्तीफा हुआ है।

विधानसभा चुनाव में थे पाटन प्रभारी
आपको बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू विधानसभा चुनाव के वक्त पाटन के प्रभारी भी रहे है। राजेंद्र के पाटन में प्रभारी रहते हुए भूपेश बघेल चुनाव जीते। इसके बाद से भूपेश के करीबियों में राजेंद्र साहू का नाम शुमार है। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई कि जवाहर वर्मा से इस्तीफा हो गया और राजेंद्र साहू को नया अध्यक्ष बनाया गया। चर्चा है कि कई कार्यों को लेकर जवाहर वर्मा की शिकायतें मिल रही थी। सूत्रों की मानें तो उन शिकायतों के मद्देनजर सरकार की छवि खराब हुई और उसे देखते हुए इस्तीफा लेने की चर्चा हो रही है।

करीब डेढ वर्ष पूर्व नियुक्त हुए थे जवाहर
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के निर्वाचित बोर्ड द्वारा कार्यकाल पूर्ण होने पर जवाहर वर्मा को नियुक्त किया गया था। जवाहर वर्मा को 11 जून 2020 को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस पद के लिए अशासकीय व्यक्ति जवाहर लाल वर्मा को प्राधिकृत किया गया था।
जानकारी के हिसाब से जवाहर वर्मा के द्वारा मनोनित प्राधिकृत अधिकारी के पद से त्यागपत्र दिए जाने के कारण छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी नियमों के अंतर्गत प्रावधानानुसार गठित कमेटी द्वारा चार नवंबर 2022 को बैंक के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने के लिए अशासकीय व्यक्ति राजेन्द्र साहू को प्राधिकृत किए जाने की अनुशंसा की गई थी।





































