BURHANPUR. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है। बुरहानपुर के ददतलाई पुलिस चौकी में तीन साल का बच्चा मां की शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। बच्चे का आरोप है कि उसकी मां चॉकलेट चुरा लेती है। उसे जेल में बंद कर दो। मामला रविवार का है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, तीन साल के बेटे को नहलाने के बाद मां उसे नजर लगने से बचाने के लिए काजल लगाना चाहती थी। इसकी शिकायत बेटे ने करनी शुरू कर दी। इस पर मां ने प्यार से उसके गाल पर थप्पड़ मार दिया। यह बात बेटे को इतनी अखर गई कि वह थाने में पुलिस से मां की शिकायत करने पहुंच गया।

मां को जेल भेज दो
बच्चे ने पुलिस को बताया कि मम्मी मेरी कैंडी और चॉकलेट चुराती है। उन्हें जेल में डाल दो। मासूम बच्चे की इस शिकायत को सुनकर पुलिस समेत वहां मौजूद लोग हंसने लगे। चौकी प्रभारी ने कागज उठाकर बच्चे की फर्जी शिकायत लिखी। बच्चे को इस पर हस्ताक्षर करने के लिए कहे। उन्होंने कलम पकड़कर कागज पर लाइनें खींच दीं। बच्चा इतनी मासूमियत से यह बात बताता है कि आपको भी उस पर प्यार आ जाएगा।
थाने पहुंचा 3 साल का बच्चा बोला- मां मेरी चॉकलेट चुराती है, जेल में डाल दो@MPPoliceOnline @ChouhanShivraj @MANASMAYANK5 pic.twitter.com/JW12hQBCRA
— Tirandaj (@Tirandajnews) October 17, 2022
चौकी प्रभारी नहीं रोक पाईं हंसी
चौकी प्रभारी एसआई प्रियंका नायक बच्चे की बात सुनकर हंसी नहीं रोक पाईं। बच्चे का दिल रखने के लिए उन्होंने कागज-पेन उठाया और बच्चे की शिकायत दर्ज कर ली। इस दौरान बच्चा बताता है कि उसकी मम्मी कैंडी-चॉकलेट चुरा लेती हैं, उन्हें जेल में बंद कर दो।
बच्चे की यह बात सुनकर वहां मौजूद सारे लोग हंसने लगे। आखिर में एसआई प्रियंका ने बच्चे को यह कहते हुए घर भेज दिया कि वह उसकी मां को जेल भेज देंगी। बच्चे की मासूमियत पर उसके माता-पिता भी हंसने लगे।
































